रांची। सीएमपीडीआई (मुख्यालय), रांची में एनसीओईए (सीटू) का 53वां स्थापना दिवस 30 मई को मनाया गया। इस अवसर पर एनसीओईए के अध्यक्ष डीडी रामानंदन ने सीएमपीडीआई परिसर में यूनियन झंडा फहराया। आज का कार्यक्रम सीसीएल एवं सीएमपीडीआई के कर्मियों द्वारा संयुक्त रूप से मनाया गया।
इस मौके पर रामानंदन ने सीटू की स्थापना के कारणों और उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। सीटू के महामंत्री आरपी सिंह ने भी अपने विचार प्रकट किये। स्थापना दिवस बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम में समीर विश्वास, राजेश सिन्हा, आदित्य कुमार, प्रलय भट्टाचार्जी, दीपांकर कुंवर, भूपेन्द्र सिंह, रोहित सिंह, रितु नुनिया, सोनिया दास, बर्नाली बानिक, जोबा राय, विनोद सिंह, सुभाशीष बनर्जी के अलावा यूनियन के अन्य सदस्य उपस्थित थे।