रांची। गर्मी की छुट्टी में झारखंड के (Jharkhand) सरकारी स्कूलों के के कार्यालय खुले रहेंगे। इस बाबत शिक्षा सचिव के रवि कुमार ने 15 मई को आदेश जारी किया है। इसकी जानकारी सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को दी है। इसका पालन करने का निर्देश दिया है।
जारी आदेश में सचिव ने कहा है कि कोर्ट के 15 दिसंबर, 2022 को पारित आदेश के अनुपालन में राज्य के माध्यमिक विद्यालयों में स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति की कार्रवाई की जा रही है। अनुशंसित योग्य अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मुख्यमंत्री रांची के खेलगांव में 19 मई, 2023 को दिये जाने का कार्यक्रम निर्धारित है।
सचिव ने निर्देश दिया है कि नियुक्ति की कार्रवाई के लिए राज्य के सभी माध्यमिक विद्यालय का कार्यालय ग्रीष्मकालीन अवकाश के समय 25 मई, 2023 तक खुला रहेगा। नवनियुक्त शिक्षकों का जिला स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम 23 मई से 3 जून, 2023 तक निर्धारित है। तद्नुसार आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाय।