Jharkhand : अब शिक्षकों की हर महीने होगी परीक्षा, देने होंगे 20 सवालों के जवाब, आदेश जारी

शिक्षा झारखंड
Spread the love

गुमला। झारखंड (Jharkhand) के सरकारी स्‍कूलों में कार्यरत शिक्षकों की अब परीक्षा होगी। इसका आयोजन हर महीने होगा। उन्‍हें 20 सवालों का जवाब देना है। इसकी अनदेखी करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। इसका आदेश जारी कर दिया गया है।

आदेश की जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जिला के सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी-सह प्रखंड संसाधन केन्द्र समन्वयकों को दी है। इसके आलोक में आगे की कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। फिलहाल यह व्‍यवस्‍था गुमला जिले के लिए है।

आदेश में कहा गया है कि गुमला उपायुक्त की अध्‍यक्षता में 12 अप्रैल, 2023 को आयोजित मासिक समीक्षा बैठक की कार्यवाही के आलोक में प्रत्येक माह गुरुगोष्‍ठी में शिक्षकों का मूल्यांकन कराया जाना है। इसके लिए 20 प्रश्न पत्र तैयार कर मूल्यांकन कराया जाना है। साथ ही, मूल्यांकन में अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों का उस दिन का वेतन/ मानदेय स्थगित करते हुए कार्रवाई की जानी है।

उक्त के आलोक में अंकित करना है 6 से 13 मई, 2023 तक वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा तैयारी को देखते हुए मई, 2023 का मूल्यांकन कार्य आयोजित करना सुनिश्चित करेंगे। इसके लिए प्रश्न पत्र ससमय जिला कार्यालय द्वारा उपलब्ध करा दिया जायेगा। इसे सर्वोच्च प्राथमिकता देने का निर्देश दिया गया है।