सीसीएल में रिकार्ड को व्‍यवस्थित करने की दी जा रही जानकारी

झारखंड
Spread the love

रांची। सीसीएल में ‘रिकार्ड रिटेंशन शेड्यूल (Record Retention Schedule)’ पर दो दिवसीय कार्याशाला का आयोजन किया गया है। इसका शुभारंभ 18 मई को रांची स्थित कंपनी मुख्‍यालय में सीसीएल के निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र ने किया।

निदेशक (कार्मिक) ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्‍य सीसीएल में स्‍थापित वर्तमान कार्यप्रणाली को और बेहतर करना है। उन्‍होंने कहा कि कार्याशाला से निश्‍चय ही रिकार्ड को और बेहतर व्‍यवस्थित करने की नवीनतम जानकारी मिलेगा। कार्यनिष्‍पादन सुगम होगा।

नेशनल आर्काइव के सहायक निदेशक उदय शंकर ने पावर प्‍वाइंट प्रजेंटेशन के माध्‍यम से रिकार्ड रिटेंशन शेड्यूल के बारे में विस्‍तार से जानकारी दी।

इस अवसर पर थिन्गम संजीव, महाप्रबंधक (प्रशासन) यूपी नारायण, महाप्रबंधक (विधि/मासंवि) पार्थों भट्टाचार्य सहित मुख्‍यालय एवं क्षेत्रों के संबंधित नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में महाप्रबंधक (प्रशासन) यूपी नारायण एवं उनकी टीम का योगदान रहा।