बिहार के बाहुबली नेता आनंद मोहन की रिहाई के खिलाफ SC में 8 मई को सुनवाई

झारखंड
Spread the love

नई दिल्‍ली। बिहार के बाहुबली नेता आनंद मोहन की रिहाई के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट (SC) में 8 मई को सुनवाई होगी। दिवंगत आईएएस जी कृष्णय्या की पत्नी उमा कृष्णय्या ने याचिका दायर की है।

इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में 1 मई को सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान उमा कृष्‍णय्या के वकील ने चीफ जस्टिस के सामने मामला रखा। चीफ जस्टिस ने 8 मई को सुनवाई की बात कही।

उमा कृष्णय्या ने SC में याचिका दाखिल कर बिहार सरकार का आदेश रद्द करने की मांग की। उन्‍होंने कहा है कि मौत की सजा को जब उम्र कैद में बदला जाता है, तब दोषी को आजीवन जेल में रखा जाना चाहिए। इस मामले में दोषी को रिहा कर दिया गया।