सीएमपीडीआई ने वृद्धा सेवा आश्रम को दिया सेमी-फाउलर पैसेंट बिस्तर

झारखंड
Spread the love

रांची। सीएमपीडीआई के धनबाद स्थित क्षेत्रीय संस्थान-2 ने अपने सामाजिक निगमित दायित्व (सीएसआर) के तहत लालमणि वृद्धा सेवा आश्रम (धनबाद) को वाटरप्रूफ गद्दे के साथ 25 सेमी-फाउलर पैसेंट बिस्तर प्रदान किया।

ये बिस्तर लालमणि वृद्धा आश्रम के वृद्ध लोगों को उपचार के दौरान आवश्यक मुद्रा बनाए रखने में बहुत मददगार सिद्ध होंगे। विभिन्न रोगों से पीड़ित लोगों को बैठने की स्थिति में भी सहायक होंगे। वाटरपू्रफ मैट्रेस स्वच्छता प्रदान करने में कारगर होगा और संक्रमण के मामलों को कम करेगा।

इस अवसर पर सीएमपीडीआई के क्षेत्रीय संस्थान-2 के क्षेत्रीय निदेशक राजीव कुमार सिन्हा ने अपनी सीएसआर टीम के साथ लालमणि आश्रम का दौरा किया। वहां के लोगों के साथ बातचीत की।

लालमणि वृद्धा सेवा आश्रम ने सीएमपीडीआई के सीएसआर पहल के प्रति अपना आभार प्रकट किया। कहा कि इससे उन्हें बहुत ही लाभ होगा।