CISCE ISC, ICSE Board 2023 Result जारी, 12वीं में 5 और 10वीं में 9 परीक्षार्थियों ने किया टॉप, जानें इनके नाम

Uncategorized
Spread the love

नई दिल्ली। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने रविवार 14 मई 2023 को कक्षा 10 और 12 बोर्ड का रिजल्ट 2023 जारी किया। ICSE, ISC Results 2023 आज दोपहर 3 बजे जारी किया गया है।

वर्ष 2023 में 10वीं में 98.94 फीसद छात्र पास हुए। इनमें लड़कियां 99.21 फीसद और लड़के 98.71 फीसद हैं। वहीं 12वीं में 96.93 फीसद परीक्षार्थी पास हुए। इनमें लड़कियां 98.01 फीसद और लड़के 95.96 फीसद हैं।

आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि 12वीं कक्षा में पूरे देश में पांच परीक्षार्थियों ने टॉप किया है। जिनमें दो छात्र और 3 छात्राएं हैं। इन सभी के नंबर एक समान 99.75 फीसद हैं। वहीं 12वीं कक्षा में 9 परीक्षार्थियों ने पूरे देश में टॉप किया है। इन सभी के नंबर 99.8 फीसद हैं।

CISCE ने कहा है कि अगर किसी छात्र को अपने रिजल्ट में कोई आपत्ति है या वह अपने मार्क्स से संतुष्ट नहीं है, तो वह पुनर्मूल्यांकन या रीचेकिंग के लिए आवेदन कर सकता है। आंसर शीट की रीचेकिंग दोपहर 3 बजे से 21 मई तक खुली रहेगी।

बता दें कि आईसीएसई के लिए कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाएं इस वर्ष 27 फरवरी से शुरू हुई थीं। यह परीक्षाएं लगभग 1 महीने तक चलीं और 29 मार्च को समाप्त हुईं।

वहीं आईएससी कक्षा 12 की परीक्षा 13 फरवरी को शुरू हुई और अंतिम परीक्षा की तारीख 31 को मार्च थी। 10 और 12 दोनों कक्षाओं को मिलाकर इस साल लगभग 2.5 लाख छात्र सीआईएससीई की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए।