समाजसेवी की पहल से मात्र एक दिन में ठीक हो गया चापाकल

झारखंड
Spread the love

धनबाद। समाजसेवी की पहल से मात्र एक दिन में चापाकल ठीक हो गया। धनबाद के टुंडी प्रखंड के सुदूरवर्ती पहाड़ी क्षेत्र की बेंगनरीया पंचायत के नयाडीह हांसागोड़ा आदिवासी टोला में कई महीनों से चापाकल खराब था। इससे भीषण गर्मी में ग्रामीणों को पीने की पानी की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था।

नयाडीह हांसागोड़ा गांव पहाड़ी के तराई में स्थित है। वार्ड संख्या दो में लगभग 500 ग्रामीणों को पानी की विकराल समस्या उत्पन्न हो गई थी। वार्ड प्रतिनिधि अनिल मुर्मू, पंचायत समिति और ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलते ही समाजसेवी रंजीत कुमार महतो ने इसपर त्वरित संज्ञान लिया।

महतो ने पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल टुंडी प्रखंड और राज्य स्तरीय विभागीय पदाधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराया। इसके बाद मात्र एक दिन में चापाकल की मरम्मत करा दी गई।