CCL : रेटिनल कैमरा की मदद से गांधीनगर अस्‍पताल में नवजात शिशुओं की आंखों की हुई जांच

झारखंड
Spread the love

रांची। सीसीएल (CCL) के गांधीनगर अस्‍पताल में रेटिनोपैथी ऑफ प्रीमेच्योरिटी (आरओपी) स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन 2 मई को किया गया। इसमें रेटिनल कैमरा की मदद से विशेषज्ञ चिकित्‍सकों ने 20 शिशुओं की स्क्रीनिंग की। रोग के खतरे के बारे में लोगों को जागरूक किया।

ज्ञातव्‍य हो कि आरओपी समय से पहले पैदा होने वाले और कम वजन वाले बच्चों को प्रभावित करती है। इसका समय रहते निदान और उपचार नहीं किया जाने पर इस बीमारी से ग्रस्‍त बच्चे स्‍थायी रूप से दृष्टिहीन हो सकते हैं।

इस बीमारी की गंभीरता को देखते हुए सीसीएल अपने हितधारकों एवं समाज के सभी लोगों की स्‍वास्‍थ्‍य के प्रति सजगता दिखाते हुए शिविर का आयोजन किया। ताकि जरूरतमंद लोगों के नवजात शिशुओं को इसका लाभ मिल सके।

सीसीएल द्वारा निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र के मार्गदर्शन में समय-समय पर ऐसे शिविरों का आयोजन किया जाता है। इस शिविर के सफल आयोजन में डॉ उत्‍पला चक्रवर्ती एवं उनकी टीम की भूमिका रही।