पलामू। सीसीएल (CCL) की आम्रपाली परियोजना के परियोजना पदाधिकारी देवेंद्र कुमार और वरीय कार्मिक प्रबंधक सहारे के साथ राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन की 15 मई को बैठक हुई। इस दौरान यूनियन ने क्लर्क ग्रेड थ्री की परीक्षा अभिलंब कराने और 13 दिन का बकाया पैसा कामगारों को मई के वेतन के साथ दिए जाने सहित कई मांगें रखीं। प्रबंधन ने बहुत जल्द इन मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया।
यूनियन की ओर से कंपनी के सलाहकार समिति के सदस्य एवं राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन के केंद्रीय सचिव ललन प्रसाद सिंह एवं आम्रपाली चंद्रगुप्त के क्षेत्रीय सचिव मोहम्मद जहूर, क्षेत्रीय अध्यक्ष राजेश्वर नोनिया, क्षेत्रीय संयुक्त सचिव हेमंत मंडल, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मनोज मंडल, परियोजना अध्यक्ष अब्दुल कादिर, परियोजना संयुक्त सचिव अजय कुमार सिंह, विजय कुमार राय, शमशुल हक, मोहम्मद इम्तियाज, अभिषेक कुमार, संतोष कुमार, अभिषेक कुमार, अखिलेश, अर्णव, महेंद्र उरांव, अशोक कुमार, विनीत कुमार सिंह, बंशी कुमार आदि उपस्थित थे।

इन मांगों को भी उठाया
सभी को समय से प्रमोशन दिया जाए
प्रदूषण पर रोक लगाएं
सभी को क्वार्टर दिया जाए
समय पर तौलिया-जूता-टोपी-टॉर्च दें
विस्थापितों को नौकरी व मुआवजा दी जाए
कंपनी में 75% लोकल लोगों को नौकरी दी जाए
विस्थापितों को दो करोड़ तक का ठेका दिया जाए
बैंक, पोस्ट ऑफिस और अस्पताल जल्द बनाएं
क्वार्टर जल्द बनाया जाए
डिस्पेंसरी में डॉक्टर और महिला नर्स की पदस्थापन हो
महालक्ष्मी और अंबे कंपनी के कामगारों से 8 घंटा ही काम लिया जाए
हाई पावर कमेटी के अनुसार ठेका श्रमिकों को वेतन दिया जाए
आरकेटीसी कंपनी में भी यही नियम लागू किया जाए
सुरक्षा नियमों को कड़ाई से पालन किया जाए
सभी कांटा घरों में एसी और पंखा लगाया जाए एवं खिड़की-दरवाजा बदला जाए
सभी कांटा घरों में पीने के पानी की व्यवस्था की