CCL : यूनियन की शिकायत पर डकरा केंद्रीय अस्‍पताल पहुंचे डीपी, दिए कई निर्देश

झारखंड
Spread the love

रांची। सीसीएल (CCL) के निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्रा ने नार्थ कर्णपुरा क्षेत्र के डकरा का दौरा कि‍या। एरिया में श्रमिकों के लिए किए जा रहे कल्याण कार्य पर श्रमिक प्रतिनिधियों से चर्चा की।

चर्चा के दौरान डकरा केंद्रीय असपताल की मौजूदा स्थिति पर चिंता व्यक्त किया गया। क्षेत्र में पानी की समस्या, धमधमिया डिस्पेंसरी में महिला चिकित्सक की पदस्थापन करना, स्कूल बसों की स्थिति में सुधार आदि‍ समस्याओं सें श्रमिक प्रतिनिधियों ने अवगत कराया।

निदेशक कार्मिक ने केंद्रीय अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्था पर असंतोष जताया। कमियों को सुधार करने के लिए आवश्यक दिशानिर्देश दिये। बैठक की अध्यक्षता महाप्रबंधक संजय कुमार ने की।

इस दौरान सीएमएस डॉ अनि‍ल जैन, नवनीत कुमार, ज्योति‍ कुमार, ललन सिंह, मनोज रजक, सुनील कुमार सिंह, प्रेम कुमार, डीपी सिंह, विनय कुमार सिंह,  शैलेश कुमार, मिथलेश कुमार सिंह, डॉ बीडी चौधरी, सभी परियोजना के अफसर,  कार्मिक प्रबंधक सहित अन्य मौजूद थे।