वित्‍तीय खातों में गुणवत्‍तापूर्ण सुधार के लिए सीसीएल पुरस्‍कृत‍

झारखंड
Spread the love

रांची। सीसीएल को वित्‍तीय खातों में गुणवत्‍तापूर्ण सुधार के लिए पुरस्‍कृत किया गया‍। सीसीएल के निदेशक (वित्‍त) पीके मिश्रा और उनकी टीम ने यह पुरस्‍कार कोल इंडिया के प्रभारी निदेशक (वित्‍त) देवाशीष नंदा के हाथो ग्रहण किया।

एसईसीएल में कोल इंडिया लिमिटेड की 21वीं डीएफ को-ऑर्डिनेशन मीटिंग आयोजित की गई थी। इस दौरान सीसीएल को वित्‍तीय वर्ष 2022-23 में वित्‍तीय खातों में गुणत्‍तापूर्ण सुधार के लिए कोल इंडिया द्वारा पुरस्‍कृत किया गया।

सीसीएल सीएमडी पीएम प्रसाद ने कंपनी की इस उपलब्धि के लिए वित्‍त विभाग के सभी कर्मियों को बधाई दी।

निदेशक (वित्‍त) पीके मिश्रा ने इस उप‍लब्धि के लिए सीसीएल मुख्‍यालय सहित सभी क्षेत्रों में कार्यरत विभिन्‍न विभाग के सभी कार्मिकों को श्रेय दि‍या। उन्‍होंने कहा कि सीसीएल को सर्वश्रेष्ठ कंपनी बनाने की प्रक्रिया में हमें हर पहलू में सुधार की आवश्यकता है। इस दिशा में ‍‍खाते की गुणवत्ता में सुधार और वित्तीय विवरण की प्रस्तुति बहुत महत्वपूर्ण है।