डीसी की बड़ी कार्रवाई, इन 6 क्रशरों का लाईसेंस रद्द, हड़कंप

झारखंड
Spread the love

पलामू। डीसी ए दोड्डे ने बड़ी कार्रवाई की है। जिले में संचालित 6 क्रशरों का लाईसेंस रद्द कर दिया है। उन्‍होंने संचालकों को खनन एक्ट के तहत क्रशर संचालित करने का निर्देश दिया। ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई के लिए तैयार रहने की बात कही। इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है।

जिले में अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन को लेकर लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। जिले के तीनों एसडीओ और डीएमओ अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत लगातार छापेमारी कर रहें हैं। इस क्रम में शनिवार को छत्तरपुर एसडीओ ने हरिहरगंज अंचल के बलरा, खांसीखाप एवं रामपुर ग्राम में विभिन्न क्रशरों का जांच कर उपायुक्त को कार्रवाई करने का अनुरोध किया था।

उपायुक्त ए दोड्डे ने छतरपुर एसडीओ की जांच के आलोक में डीएमओ को कार्रवाई का निर्देश दिया। इसके बाद डीएमओ आनंद ने हरिहरगंज अंचल में नियम का उल्‍लंघन कर संचालित 6 क्रशरों का लाइसेंस रद्द कर दिया।

उपायुक्त ए दोड्डे ने सभी क्रशर संचालकों को खनन एक्ट के तहत ही क्रशर का संचालन करने की अपील की है अथवा कार्रवाई के लिए तैयार रहने की बात कही है। उन्होंने कहा कि जिले में कहीं भी अवैध रूप से क्रशर का संचालन बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

इनका लाईसेंस रद्द

  • राजा स्टोन चिप्स (प्रो चंदन सिंह, बलरा)
  • वंदे पुरूषोतम स्टोन चिप्स (संचालक संतोष सिंह, बलरा)
  • जय मां शक्ति स्टोन चिप्स (संचालक हरेन्द्र सिंह, बलरा)
  • जय गुरू स्टोन चिप्स (संचालक दिल रंजन सिंह, बलरा)
  • आनंद स्टोन चिप्स (संचालक आनंद कुमार सिंह, बलरा)
  • बाबा मुक्तेश्वर स्टोन चिप्स (संचालक प्रभात सिंह, बलरा)