देवघर। झारखंड के देवघर स्थित बैद्यनाथ धाम में विशेष दिनों में 1 हजार देकर बाबा का जल्द दर्शन कर सकेंगे। श्रावणी मेला, बढ़ती गर्मी में बाबा मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर भी कई निर्णय लिए गए। यह जानकारी देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने ट्वीट कर दी।
डीसी ने बताया कि बाबा मंदिर में चल रहे कार्यों के अलावा श्रद्धालुओं की संख्या व सुविधा को लेकर बाबा बैद्यनाथ मंदिर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था और विधि-व्यवस्था का जायजा लिया गया। इस दौरान मंदिर से निकलने वाले नीर को फिल्ट्रेशन कर इसका उपयोग करने को लेकर किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया।
भजंत्री के मुताबिक बाबा मंदिर से निकलने वाले नीर को बर्बाद होने से बचाने के उद्देश्य से आधुनिकतम तकनीक से स्वच्छ कर मानसरोवर में जमा करने और रिसाइकिल कर इसकी ब्रांडिंग को लेकर संबंधित अधिकारियों कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया, ताकि बाबा मंदिर सहित 22 मंदिर से हर दिन हजारों लीटर निकलने वाला नीर नाले में बहकर बर्बाद नहीं हो। पवित्र नीर के नाले में बहने से भक्तों की आस्था को ठेस नहीं पहुंचे। इसी उद्देश्य से यह व्यवस्था जिला प्रशासन की ओर से की जा रही है।
डीसी ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर शीघ्र दर्शनम शुल्क की राशि को बढ़ाने से जुड़े बिंदुओं पर चर्चा की गई। जानकारी दी गई कि आम दिनों में 500 रुपये और विशेष दिनों पर 1000 रुपये होगी। शीघ्र दर्शनम शुल्क की राशि निर्धारित की गई है।
इसके अलावे मंदिर कार्यालय में बैठक कर राजकीय श्रावणी मेला, बढ़ती गर्मी में बाबा मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ती संख्या व उन्हें मिलने वाली सुविधा को और भी बेहतर करने के उद्देश्य से किए जाने वाले कार्यों पर चर्चा की गई। बाबा मंदिर से जुड़े सभी संपर्क पथों को पूर्ण रूप से अतिक्रमण मुक्त व स्वच्छता रखने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया।