रांची। मई, 2023 में सीसीएल से 88 कर्मी रिटायर हुए। उन्हें मुख्यालय सहित सभी क्षेत्रों में समारोह आयोजित कर विदाई दी गई। मुख्यालय स्थित दरभंगा हाउस में आयोजित विदाई समारोह के मुख्य अतिथि सीएमडी पीएम प्रसाद थे।
सीसीएल मुख्यालय से 6 कर्मी दीपक कुमार वर्मा, विभागाध्यक्ष (वित्त), इंटरनल ऑडिट, अरूण कुमार जैन, प्रबंधक (कार्मिक), चिकित्सा विभाग, दुलारी रावत, मेट्रॉन (ए-1), गांधीनगर अस्पताल, राजेश प्रसाद सिन्हा, कार्यालय अधीक्षक, सुरक्षा एवं बचाव विभाग, परमेश्वर गौर, कैट-।।, नगर प्रशासन विभाग और रूपानी देवी, कैट-।, सेल्स एंड मार्केटिंग विभाग सेवानिवृत्त हुए।
इस अवसर पर विदाई-सह-सम्मान समारोह में सेवानिवृत कर्मियों के अपने कार्य अनुभवों पर आधारित एक शॉर्ट फिल्म (वीडियो क्लिप) बनाकर प्रदर्शित किया गया। सेवानिवृत कर्मियों ने कंपनी के प्रति आभार प्रकट किया। कहा कि कंपनी निरंतर नयी उंचाईयों को छू रही है। हम इसके उत्तरोत्तर विकास की कामना करते हैं।
सम्मान समारोह में सीएमडी पीएम प्रसाद ने कहा कि आप सभी का योगदान अपने-अपने कार्यक्षेत्र में सराहनीय रहा है। उन्होंने सेवानिवृत कर्मियों के सपरिवार सुखी, स्वस्थ्य जीवन की कामना की।
निदेशक तकनीकी (संचालन) राम बाबू प्रसाद ने कहा कि माह का यह अंतिम दिन हम सभी के लिए बहुत कष्टदायी लगता है। कंपनी के अनुभवी एवं अमूल्य रत्न हमें छोड़कर सेवानिवृत हो जाते हैं। उन्होंने सभी के सुखद भविष्य एवं अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।
निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र ने कहा कि आप सभी अपने कार्यकाल में जहां भी पदस्थापित रहें, वहां अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दिया।
निदेशक (वित्त) पीके मिश्रा, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) बी साईराम एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी पंकज कुमार ने सेवानिवृत्त हुए कर्मियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कहा कि रिटायरमेंट के बाद आप सभी अपने आप को किसी अच्छे काम में व्यस्त रखें।
इस अवसर पर सीसीएल मुख्यालय के विभिन्न विभागों के महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष एवं सेवानिवृत कर्मियों के परिजन उपस्थित थे।