रांची। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से Ex-servicemen का शिष्टमंडल 31 मई को उनसे राजभवन में मिला। उन्हें ज्ञापन सौंपा और इसपर सार्थक चर्चा हुई। शिष्टमंडल में Sgt अनिरुद्ध सिंह, PO अभासनाथ, JWO डॉ केके शुक्ला, Hav दिनेश सिंह और PO मनोज ठाकुर भी शामिल थे।
JWO Dr K K Shukla ने झारखंड के समस्त प्राइवेट हॉस्पिटल्स में Ex-servicemen की कैश लेश चिकित्सा और हॉस्पिटल संबंधित ECHS से उसका पेमेंट लेने की व्यवस्था करने का आग्रह किया। इस समस्या पर राज्यपाल ने कहा कि जो हॉस्पिटल एंपैनल्ड होंगे, उन्हीं में सुविधा मिल सकती है।
राज्यपाल को जानकारी दी गई कि प्राइवेट हॉस्पिटल्स एंपैंनल्ड होने को एवॉइड करते हैं। इसपर उन्होंने उन समस्त जिलेवार हॉस्पिटल की लिस्ट मांगी, जिन्हें Ex-servicemen इंपैनल्ड कराना चाहते हैं।
इन बिंदुओं पर हुई चर्चा
डोमिसाइल to Ex-servicemen के बारे में उनका मानना था कि Ex-servicemen कहीं भी सेटल हो सकते हैं तो उन्हें झारखंड की स्थिति बताई गई, राज्य सरकार को अनुसंशा भेजने का आश्वासन दिया।
Reservation of Ex-servicemen in State Govt Services. अन्य राज्यों में इसकी व्यवस्था है। इसपर राज्य सरकार को अनुसंशा भेजने का आश्वासन दिया।
Admission of Ex-servicemen wards in higher and Professional Courses, इस पर प्रधान सचिव एनएम कुलकर्णी ने कहा यह समस्या राज्य में नहीं है, जिनका एडमिशन नहीं हुआ। डाटा मांगें।
इस मांग पर सहमत हुए कि हर शहर में नहीं तो कम से कम NCC की यूनिट जहां-जहां है, वहां CSD खोली जा सकती है। उन्होंने शहरों के नाम मांगें।
Ex-servicemen को घर बनाने के लिए जमीन आवंटित करने की नीति को लागू करने के बारे में राज्य सरकार को अनुशंसा भेजने का आश्वासन दिया।
Ex-servicemen को टोल टैक्स, हाउस रेंट, पार्किंग शुल्क से छूट दिए जाने के मामले में राज्य सरकार को अनुसंशा भेजने का आश्वासन दिया।