लखनऊ। उत्तर प्रदेश (UP) के झांसी से बड़ी खबर आ रही है। यहां माफिया अतीक अहमद का बेटा और उसका सहयोगी पुलिस एनकाउंटर में मारा गया। दोनों पर पुलिस ने पांच-पांच लाख रुपए के इनाम घोषित कर रखे थे। दोनों उमेश पाल हत्याकांड में वांछित थे।
यूपी एटीएफ ने बताया कि अतीक अहमद का बेटा असद और मकसूदन का बेटा गुलाम झांसी में पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतृत्व में यूपीएसटीएफ की टीम के साथ मुठभेड़ हुई थी। दोनों पर पांच-पांच लाख रुपए का इनाम था।
इधर प्रयागराज में अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के एंकाउटर पर उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद करती हूं। उन्होंने जो किया है बहुत अच्छा किया है। उन्होंने अपनी बेटी के सुहाग के कातिलों को सजा दिलाई। इंसाफ हुआ है। पुलिस ने बहुत सहयोग किया।

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने STF टीम को बधाई दिया। उन्होंने कहा कि जो अपराध करेगा वो बचेगा नहीं। उसे फांसी होगी और अगर पुलिस से भिड़ेगा तो पुलिस को जवाबी कार्रवाई करनी होगी। यह बहुत ऐतिहासिक कार्रवाई है। बहुत बड़ा संदेश है कि अपराधियों का युग समाप्त हो गया है।


