कल गुरु पुष्य योगः करें इन चीजों की खरीदारी, मां लक्ष्मी की सर्वदा बरसती रहेगी कृपा

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। ऐसे तो सभी दिन भगवान के बनाए हुए हैं। ज्योतिष शास्त्र में 27 नक्षत्रों में पुष्य नक्षत्र को सर्वश्रेष्ठ माना जाता है. 27 अप्रैल 2023, गुरुवार को गुरु पुष्य योग का संयोग बन रहा है. इस दिन गंगा सप्तमी, सर्वार्थ सिद्धि और अमृत सिद्धि योग भी है. पुष्य नक्षत्र का संयोग जिस भी वार के साथ होता है, उसे उस वार के नाम से जाना जाता है. यह नक्षत्र सभी बुरे प्रभावों का नाशक और सर्वदिग्गामी है.

पुष्य नक्षत्र में किए शुभ कार्य सफल होते हैं, समृद्धि प्रदान करते हैं. यही वजह है कि लोग गुरु पुष्य योग में खरीदारी और नए कार्य का श्रीगणेश करना शुभ मानते हैं. आइए जानते हैं अप्रैल में गुरु पुष्य योग में खरीदारी का मुहूर्त और किन चीजों की खरीदारी से मां लक्ष्मी प्रसन्न होंगी.

गुरु पुष्य योग 2023 मुहूर्त

गुरु पुष्य नक्षत्र को धनतेरस और अक्षय तृतीया के समान शुभ फलदाता माना जाता है.  27 अप्रैल 2023 गुरु पुष्य योग सुबह 07:00 से 28 अप्रैल 2023 को सुबह  05:43 तक रहेगा. इस दिन सूर्य देव अपनी उच्च राशि मेष में विराजमान रहेंगे. वहीं चंद्रमा कर्क राशि में और शनिदेव कुंभ राशि में विराजमान रहेंगे.

गुरु पुष्य योग 2023 चौघड़िया मुहूर्त  

  • शुभ (उत्तम) मुहूर्त – सुबह 05:07 – सुबह 06:45
  • चर (सामान्य) मुहूर्त – सुबह 10:00 – सुबह 11:38
  • लाभ (उन्नति) मुहूर्त – सुबह 11:38 – दोपहर 01:16
  • अमृत (सर्वोत्तम) मुहूर्त – दोपहर 01:16 – दोपहर 02:53
  • शुभ (उत्तम) मुहूर्त – शाम 04:31 – शाम 06:09
  • रात्रि मुहूर्त – शाम 06.09 – रात 08.53

गुरु पुष्य योग 2023 भद्रा का साया  

गुरु पुष्य योग के दिन भद्रा भी रहेगी. 27 अप्रैल 2023 को भद्रा काल दोपहर 01:38  अगले दिन 28 अप्रैल 2023 को दोपहर 02:49 बजे तक है.

सर्वशक्तिशाली है पुष्य नक्षत्र

धार्मिक मान्यता है कि गुरु पुष्य नक्षत्र इतना प्रभावशाली होता है कि ये अशुभ घड़ी को भी शुभ घड़ी में परिवर्तित कर देता है. इसमें की गई शुभ चीजों की खरीदारी लंबे समय तक उपयोगी रहती हैं. गुरु पुष्य योग में निवेश, नया व्यापार शुरू करने उसमें सफलता प्राप्त होती है.

गुरु पुष्य योग में विवाह छोड़कर, धर्म, कर्म, मंत्र जाप, अनुष्ठान, मंत्र दीक्षा अनुबंध, व्यापार आरंभ करने के लिए मंगलदायक माना गया है. शास्त्रों में वर्णित एक श्राप के अनुसार इस दिन किया हुआ विवाह कभी भी सफलतापूर्वक नहीं चल सकता.

गुरु पुष्य योग में क्या खरीदें

  • गुरु पुष्य योग के दिन सोना खरीदना सर्वश्रेष्ठ माना जाता है, क्योंकि इसे अक्षय, शुद्ध और बहुत पवित्र माना जाता है. मान्यता है गुरु पुष्य योग में सोना-चांदी खरीदने से मां लक्ष्मी का घर में वास होता है और सोने की वस्तु में वृद्धि होती है.
  • गुरु पुष्य नक्षत्र में वाहन, भवन, भूमि और बहीखाते खरीदना शुभ रहता है. इससे समृद्धि आती है और धन-धान्य के भंडार भरे रहते हैं.
  • गुरु पुष्य योग में सोना नहीं खरीद पा रहे हैं, तो पीतल धातु का बर्तन, श्रीयंत्र, पारद शिवलिंग एवं श्वेतार्क गणपति की मूर्ति खरीदकर पूजा कर सकते हैं. मान्यता है इससे लक्ष्मी स्थाई रूप से घर में निवास करती हैं.