चीन। चीन में दर्दनाक हादसा हुआ है। राजधानी बीजिंग के एक अस्पताल में लगी आग में झुलसने के कारण 21 लोगों की मौत हो गई। जबकि 71 से ज्यादा लोग जख्मी हैं। इस दर्दनाक हादसे के बाद अस्पताल परिसर में अफरा तफरी मच गई। आग में झुलसने के कारण कई मरीज गंभीर रूप से जख्मी हैं, जिनका इलाज चल रहा है। हालांकि मृतकों की संख्या में इजाफा देखने को मिल सकता है।
सरकार नियंत्रित ‘चाइना डेली’ की खबर के अनुसार, बीजिंग के फेंगताई जिले में स्थित एक अस्पताल में आग लगने के बाद यह हादसा हुआ। रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को दोपहर 12 बजकर 57 मिनट (स्थानीय समयानुसार) पर आग लगने की खबर मिली। आनन फानन में मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची।
टीम के पहुंचने से पहले आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। कड़े प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया। इसके बाद रेस्क्यू कर अस्पताल से 71 मरीजों को अन्य जगह पर स्थानांतरित किया गया। रिपोर्ट में कहा गया है कि आग लगने के कारण के बारे में पता नहीं चल पाया है। हालांकि इसको लेकर जांच की जा रही है।
अस्पताल में लगी आग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग अपनी जान बचाने के लिए खिड़कियों से कूद रहे हैं। रस्सी के सहारे लटक कर भाग रहे हैं। कई लोग अस्पताल में लगी एसी पर बैठे हुए हैं या खड़े हुए हैं। आग ने अस्पताल में किस तरह से तांडव मचाया है। वायरल वीडियो में साफ़ तौर पर देखा जा सकता है।