Coal India : अच्‍छा वेतन समझौता कराने का वादा कर 19% एमजीबी पर सहमत हुआ इंटक

अन्य राज्य देश
Spread the love

Coal India : कोलकाता। जेबीसीसीआई में इंट्री मिलने के बाद इंटक ने कोयला कामगारों से बेहतर वेतन समझौते का वायदा किया था। संगठन के एसक्‍यू जमा ने पत्र जारी कर इसकी जानकारी दी थी। हालांकि 18 अप्रैल को हुई जेबीसीसीआई की बैठक में इंटक 19 प्रतिशत एमजीबी दिए जाने के फैसले पर अपनी सहमति दी।

उक्‍त बैठक में कोई फैसला नहीं हो सका। पिछली बैठक में जहां बात खत्‍म हुई थी, वहीं अटकी रही। कोल इंडिया अध्यक्ष ने कहा कि 19% एमजीबी लागू कराने की जिम्‍मेवारी उनकी है।

पहले की तरह एजेंडेंस बोनस 10% जारी रहने की बात हुई। वार्षिक वेतन वृद्धि भी 3% जारी रहेगी। रात्रि पाली भत्ता 35 रुपए से बढ़ाकर 50 रुपए प्रति रात करने पर सहमति बनी।

बैठक में सारे भत्ते फ्रीज नहीं करने पर चर्चा हुई। यूजी और नर्सिंग भत्ता बढ़ाने पर भी चर्चा हुई। प्रबंधन यूनियन के मांग पर बिंदुवार चर्चा करने पर सहमत हो गया।

अगली बैठक मई के प्रथम सप्‍ताह में होने की संभावना है। उक्‍त बैठक में भत्ता सहित अन्‍य मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है।