nss

NSS : मुस्कान क्लासेस में छोटे बच्‍चों ने दिया गया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

झारखंड
Spread the love

रांची। मारवाड़ी महाविद्यालय की एनएसएस (NSS) इकाई ने गोद लिए रांची के मधुकम के महुआ टोली बस्ती में मुस्कान क्लासेस चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत प्रत्येक रविवार को एनएसएस स्वयंसेवक अनूठा कार्यक्रम ईच वन-टीच वन में पर्यावरण संरक्षण विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें छोटे-छोटे बच्‍चों ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए अपने हुनर का परिचय दिया।

इस कार्यक्रम में आरयू के एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार महुआ टोली में बालकों के बीच उपस्थित हुए। इनकी प्रतिभा को नजदीक से देखा। कहा कि इनकी प्रतिभा एवं सोच काफी सकारात्मक है। उन्होंने एनएसएस के स्वयंसेवकों द्वारा प्रत्येक रविवार को दिए जा रहे संस्कार आधारित शिक्षा एवं जागरुकता के संबंध में उपस्थित बच्‍चों से बातचीत के दौरान जानकारी ली। बालकों का फीडबैक बहुत ही सकारात्मक मिला। उन्होंने बच्‍चों को सफलता के कई टिप्स दिए।

कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्‍चों के बीच पर्यावरण संरक्षण विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें 130 बालकों ने सहभागिता निभाते हुए अपनी पेंटिंग के माध्यम से अच्छा संदेश दिया। बच्‍चों की पेंटिंग्स में पर्यावरण संकट से कैसे बच सकते हैं, इसका संदेश देते हुए सभी को जागरूक किया। मुस्कान क्लासेस में मारवाड़ी कॉलेज के एनएसएस के लगभग 100 से ज्यादा स्वयंसेवक शामिल होकर इसे सफल बना रहे हैं।

पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आराध्या (10 वर्ष), द्वितीय स्थान-उज्ज्वल (10 वर्ष), तृतीय स्थान-पायल एवं संध्या (8 एवं 9 वर्ष) ने प्राप्त किया।

मारवाड़ी महाविद्यालय के इस कार्यक्रम में एनएसएस के टीम लीडर्स क्रमशः अतुल कुमार, मो अजहर आलम, सुरभि कुमारी, सौरभ दीप, अमित, प्रियांशी, शमशेर, रेहान, गुड्डी, अनिल राजभर का योगदान रहा।

डॉ ब्रजेश कुमार ने बताया कि रांची जिले में चल रहे मुस्कान क्लासेस के अंतर्गत ईच वन-टीच वन में शामिल छोटे-छोटे बच्‍चों के लिए सामूहिक प्रतियोगिता जून में आयोजित की जाएगी। इसमें लगभग 1000 से ज्यादा बच्‍चे अपने अभिभावकों के साथ शामिल होंगे। सामूहिक कार्यक्रम के माध्यम से एनएसएस के स्वयंसेवकों द्वारा कि‍ए जा रहे अभिनव प्रयोग को समाज के बीच साझा किया जाएगा।