JHARKHAND: गुमला में तीन स्कूली छात्राओं की मौत, मचा कोहराम

झारखंड
Spread the love

गुमला। दुखद खबर झारखंड के गुमला जिले से आयी है। यहां तीन स्कूली छात्राओं की तालाब में डूबने से मौत हो गयी। तीनों नहाने के लिए तालाब गई थीं। मृतकों में 12 वर्षीय मोनिका कुमारी, 9 वर्षीय अनीमा कुमारी और 7 वर्षीय सरोज कुमारी शामिल हैं। घटना गुमला थाना क्षेत्र के असनी नवाटोली गांव की है।

मंगलवार को महावीर जयंती को लेकर स्कूलों में छुट्टी थी। छुट्टी के दिन करीब 10 बजे असनी नवाटोली की तीन स्कूली बच्चियां गांव के ही तालाब में नहाने गयी थीं। नहाने के दौरान तीनों बच्चियां तालाब में डूबने लगीं।

घटना के वक्त आस-पास कोई नहीं था, लेकिन बच्चियों के चिल्लाने की आवाज सुन कुछ लोग तालाब की ओर दौड़े। इसके बाद उन लोगों ने बच्चियों को तालाब से बाहर निकाला, लेकिन तबतक बहुत देर हो चुकी थी।

ग्रामीण और परिजन आनन-फानन में बच्चियों को गुमला सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना पर थाना प्रभारी विनोद कुमार अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

गांव के मुखिया गौरी उरांव ने बताया कि असनी नवाटोली का यह तालाब काफी पुराना है। प्रशासन ने पुराने तालाब का गहरीकरण किया है। अधिक गहरा होने के कारण छात्राएं पानी में डूब गयीं और उनकी मौत हो गई।