Jharkhand : स्‍थानांतरण चाहते हैं तो फटाफट ये काम कर लें सरकारी शिक्षक

झारखंड
Spread the love

रांची। झारखंड (Jharkhand) के सरकारी स्‍कूलों में कार्यरत अपने स्‍थानांतरण के लिए काफी दिनों से प्रयासरत हैं। इसके लिए टीचर ट्रांसफर पोर्टल भी बनाया गया है। इसके माध्‍यम से ही तबादला होना है। इससे पहले शिक्षकों को HRMS Profile अद्यतन करना है। इसका आदेश जारी किया गया है।

रांची जिला शिक्षा अधीक्षक ने अपने आदेश में कहा है कि जिले के माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों का विभाग द्वारा निर्मित TEACHER TRANSFER PORTAL के माध्यम से ऑनलाईन स्थानांतरण से संबंधित अग्रतर कार्य किया जाना है। इसके लिए 1 अप्रैल, 2023 को विभागीय Youtube में उपलब्ध कराये गये लिंक के माध्यम से दिये गये प्रशिक्षण के क्रम में जानकारी दी गई है।

इसके मुताबिक सभी शिक्षकों का HRMS Profile अद्यतन किया जाना (रहना) अनिवार्य है। तभी ऑनलाईन स्थानांतरण की प्रक्रिया आगे बढ़ सकती है। ऐसी परिस्थिति में सभी शिक्षकों को निर्देश दिया गया है कि वे अविलम्ब HRMS Profile अद्यतन करें। जिनका अभी तक HRMS Profile नहीं खोला गया है, वे अनिवार्य रूप से 18 अप्रैल, 2023 से पूर्व अपना HRMS Profile खोलते हुए उसे अद्यतन करना सुनिश्चित करेंगे।

साथ ही जिनका HRMS Profile पूर्व से बना हुआ है, वे व्यक्तिगत रूचि लेते हुए अनिवार्य रूप से 18 अप्रैल, 2023 से पूर्व अद्यतन कराना सुनिश्चित करेंगे। अद्यतन के बाद यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके द्वारा भरे गए सभी बिन्दु (कॉलम) सही हैं। तत्पश्चात् ही उसे Submit करेंगे।