Jharkhand : शिक्षकों की प्रोन्नति सहित अन्‍य मुद्दों पर राज्‍यपाल से मिलेगा शैक्षिक महासंघ

झारखंड
Spread the love

  • संगठन की प्रांतीय बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा, लिए गए अहम निर्णय

रांची। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (Jharkhand) की प्रांतीय बैठक 23 अप्रैल, 2023 को रांची विवि के एचआरडीसी सभागार में हुई। इसकी अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार सिंह ने की। मौके पर सभी विश्वविद्यालयों एवं 24 जिलों में संगठन को प्रभावी बनाने पर चर्चा हुई। विश्वविद्यालय एवं प्रमंडलीय स्तरीय बैठकों की तिथि तय की गई।

बैठक के मुख्य वक्ता महासंघ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री महेंद्र कपूर ने कहा कि शिक्षा में संस्कार एवं नैतिक मूल्यों का समावेश लाने के लिए संगठन सक्रिय योगदान दे रहा है। संगठन शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के साथ शैक्षिक परिसरों में अच्छे वातावरण का निर्माण करने में अहम भूमिका निभा रहा है। शिक्षक अध्ययन-अध्यापन के साथ समाज में अच्छे विचारों के लिए आगे आकर उनका नेतृत्व करें।

बैठक का शुभारंभ सरस्वती वंदना से हुआ। बैठक में उच्च शिक्षा संवर्ग के झारखंड के सातों विश्वविद्यालयों के अध्यक्ष, महामंत्री एवं पदाधिकारी, विद्यालयीन शिक्षा संवर्ग के 22 जिलों के पदधारी शामिल हुए।

मौके पर डॉ सुदेश कुमार साहू, डॉ प्रीतम कुमार, डॉ स्मृति सिंह, डॉ ज्योति प्रकाश, डॉ अभय कृष्ण सिंह, डॉ अंजनी शर्मा, डॉ उमेश सहाय, डॉ सुनीता कुमारी, डॉ करुणा पंजियारा, डॉ सविता मिश्रा, डॉ राजीव रंजन, डॉ शशि शेखर दास, डॉ विजय प्रकाश, डॉ रितेश कुमार महतो, समीर चौधरी, रूपेश कुमार, बैजयंति उरांव, दुलाल चंद्र महतो, महेश कुमार सोरेन, विजय बैठा आदि ने विचार रखें।

बैठक का संचालन प्रदेश महामंत्री डॉ ब्रजेश कुमार और धन्यवाद महिला संवर्ग प्रमुख डॉ सुनीता कुमारी गुप्ता ने किया।

सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय

1. झारखंड के सभी विश्वविद्यालयों एवं 24 जिलों में संगठन को प्रभावी बनाया जाएगा। इसके लिए प्रवास की योजना बनाई गई।

2. विश्वविद्यालय एवं प्रमंडलीय स्तरीय बैठकों की तिथि निर्धारि‍त की गई।

  • एसकेएमयू, देवघर -21 मई
  • बीबीएमकेयू, धनबाद- 22 मई
  • बीवीयू, हजारीबाग – 23 मई
  • आरयू, रांची – 24 मई
  • केयू, जमशेदपुर – 25 मई
  • एनपीयू, पलामू – 26 मई

3. प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षकों की प्रांतीय बैठक रांची में 27 मई 2023 को की जाएगी।

4. उच्च शिक्षा संवर्ग के प्राध्यापकों की प्रांतीय बैठक रांची में 28 मई, 2023 को होगी।

5. मई के प्रथम सप्ताह में राज्यपाल से मिलकर शिक्षकों की प्रोन्नति सहित अन्‍य मुद्दों के समाधान का आग्रह किया जाएगा।

6. शिक्षकों की प्रोन्नति में विश्वविद्यालय और जेपीएससी की कई विसंगतियों पर चर्चा करते हुए इसके समाधान का प्रयास किया जाएगा।

8. सभी शिक्षकों (प्राथमिक एवं माध्यमिक) का गैर योजना मद से वेतन भुगतान के लिए शिक्षा सचिव से मिलकर मांग की जाएगी।

9. प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षकों को अपने गृह जिले में पदस्थापित करने के लिए विभागीय स्तर पर मांग की जाएगी।

10. सभी प्रकार के शिक्षकों को समुचित चिकित्सा सुविधा के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा कार्ड जारी करने के लिए राज्य सरकार से बात की जाएगी।

11. प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करने के लिए राज्य सरकार से मांग की जाएगी।