
विवेक चौबे
गढ़वा। झारखंड (Garhwa) के गढ़वा जिले के भवनाथपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कैलान गांव के मंगरदह टोला स्थित लामी पहाड़ की बहरवा घाटी में सिर कटी शव मिली। इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। शव से काफी बदबू आ रही थी। शव के तीन-चार दिनों से इसी स्थिति में होने की आशंका जताई जा रही है।
शव मिलने की सूचना आग की तरह फैल गई। लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसकी पहचान मझिआंव थाना क्षेत्र अंतर्गत मोरबे गांव निवासी गोरख साह के पुत्र बीरेंद्र प्रसाद के रूप में की गई। सूचना पाकर परिजन भी घटना स्थल पर पहुंचे।
परिजनों ने बताया कि बीरेंद्र एक ठीकेदार था, जो मजदूरों को बाहर की कंपनी में भेजने का काम करता था। वह बीते 4 अप्रैल को गढ़वा जाने की बात कह कर घर से निकला था। परिजनों ने कॉल व व्हाट्सएप पर मैसेज भी किया, किन्तु कोई जबाब नहीं मिल रहा था। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
सूचना मिलते ही रविवार की सुबह भवनाथपुर थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेज दी।

भवनाथपुर थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय ने बताया कि शव की पहचान मोरबे गांव निवासी बिरेंद्र प्रसाद के रूप में की गई है। उसका घर डाल्टेनगंज के चैनपुर व गढ़वा जिले के घोड़दाग गांव में भी बताया जा रहा है। मौके से उसकी बाइक भी बरामद हुई है। जांच जारी है।