ओल्ड पेंशन लागू करने की मांग को लेकर ईसीआरकेयू का प्रदर्शन, देखें वीडियो

झारखंड
Spread the love

धनबाद। न्‍यू पेंशन स्‍कीम समाप्त कर सभी को ओल्ड पेंशन का लाभ दिलाने की मांग तेज होती जा रही है। ऑल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन ने इसके लिए प्रत्येक माह के 21 तारीख को राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन, धरना-प्रदर्शन, जुलूस एवं रैलियों का आयोजन करने का निर्णय लिया है।

फेडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा के नेतृत्व में अन्य सभी केन्द्रीय विभागों, राज्य सरकार के कर्मचारियों और अन्य श्रमिक संगठनों के यूनियनों द्वारा ‘ओपीएस संयुक्त संघर्ष मोर्चा’ का गठन किया गया है। मोर्चा के बैनर तले ओपीएस बहाली करने की मांग की जा रही है।

निर्णय के मद्देनजर ईसीआरकेयू धनबाद शाखा दो के सदस्‍यों ने 21 अप्रैल, 2023 को ‘एक ही मिशन पुरानी पेंशन’ नारा के साथ ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने की मांग की। धनबाद पुराना स्टेशन स्थित पावर हाउस में जागरुकता कार्यक्रम के तहत गेट मीटिंग की। इसकी अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष एनके खवास ने की। संचालन शाखा सचिव सोमेन दत्ता ने किया। इसमें बड़ी संख्या में रेलकर्मियों ने लिया।

इस गेट मीटिंग में एनके खवास, सोमेन दत्ता के अलावे परमेश्वर कुमार, एस मंजेश्वर राव, एके दास, एके दा, टीके साहू, एसके खमार, प्रदिप्तो सिन्हा, इस्लाम अंसारी, सुदर्शन कुमार महतो और मोहम्मद जफर सिद्दीकी ने हिस्‍सा लिया।