नई दिल्ली। कोल इंडिया की सहायक कंपनी सीएमपीडीआई के निदेशक (तकनीक) एनसीएल और कोल इंडिया के जीएम बने। लोक उद्यम चयन बोर्ड ने 20 अप्रैल को इंटरव्यू के बाद उनके नाम की अनुशंसा कर दी है।
सीएमपीडीआई के निदेशक (तकनीक) के एक पद पर एनसीएल के सतीश झा का चयन हुआ है। इंटरव्यू के बाद उनके नाम की अनुशंसा की दी गई है। सतीश झा के साथ विभिन्न कंपनियों के सात अधिकारियों ने इंटरव्यू दिया था।
इसमें एसईसीएल के जीएम विद्या नाथ झा, एसईसीएल के जीएम हेमंत एस पांडे, एनसीएल के जीएम राजीव कुमार, कोल इंडिया के जीएम अच्युत घटक, एनटीपीसी के एजीएम वीसी दुबे, जीएचसीएल लिमिटेड के लिग्नाइट माइंस के सीनियर जीएम धनंजय कुमार शामिल थे।
इसी तरह निदेशक (तकनीक) के दूसरे पद के लिए अच्युत घटक का चयन हुआ है। वह कोल इंडिया में बतौर जीएम कार्यरत हैं। इंटरव्यू के बाद लोक उद्यम चयन बोर्ड ने उनके नाम की अनुशंसा कर दी है।
निदेशक के पद के लिए इंटरव्यू में उनके साथ डब्ल्यूसीएल के जीएम दीपक बी रेवतकर, एसईसीएल के जीएम हेमंत एस पांडे, एनसीएल के जीएम हरीश दुहन, एनसीएल के जीएम राजीव कुमार, एनटीपीसी के एडिशनल जीएम उमेश सिंह और वीसी दुबे शामिल हुए थे।
कोयला मंत्रालय और कोल इंडिया से आदेश जारी होने के बाद दोनों अधिकारी सीएमपीडीआई के निदेशक तकनीक का पद संभालेंगे।