वेटनरी कॉलेज में डॉग शो 29 अप्रैल को, रजिस्‍ट्रेशन के लिए यहां करें संपर्क

झारखंड
Spread the love

रांची। विश्व पशु स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर बिरसा कृषि विश्वविद्यालय अधीन संचालित रांची वेटनरी कॉलेज में 29 अप्रैल को डॉग शो होगा। डीन वेटनरी डॉ सुशील प्रसाद ने बताया कि पिछले वर्ष कॉलेज में आयोजित डॉग शो की सफलता एवं पालतु पशु प्रेमियों की मांग पर लगातार दूसरे वर्ष भी इसका आयोजन किया जा रहा है।

यह आयोजन कॉलेज प्रांगण स्थित पशुचिकित्सा क्लिनिकल कंपलेक्स में 29 अप्रैल को अपराह्न 3 बजे से होगा। इसमें सम्मिलित होने वाले सभी डॉग का वैज्ञानिकों द्वारा नि:शुल्क रेबीज वैक्सीनेशन एवं स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ आहार प्रबंधन और रखरखाव की जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम के दौरान बेहतर प्रदर्शन के लिए विभिन्न श्रेणी के डॉग्स को पुरस्कृत भी किया जाएगा। साथ ही पशु स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न राष्ट्रीय दवा कंपनी द्वारा अपने उत्पादों का प्रदर्शन एवं जानकारी दी जाएगी।

डॉ सुशील प्रसाद ने कहा कि इस डॉग शो में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर पशु प्रेमी बेहतर ढंग से पालतु पशुओं की देखभाल एवं नि:शुल्क चिकित्सा का लाभ ले सकते है। इस शो में भाग लेने के लिए पशु प्रेमियों को अग्रिम रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इससे सबंधित संबंधित जानकारी डॉ अभिषेक कुमार, प्रभारी, वेटनरी क्लिनिकल कंपलेक्स से मोबाइल संख्या 7906135032/7906853566 से प्राप्त की जा सकती है।