विवेक चौबे
गढ़वा। उपायुक्त आज एक दिवसीय दौरे पर कांडी आ रहे हैं। वे प्रखंड कार्यालय में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करेंगे। प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी को समीक्षा बैठक की सभी आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।
यह भी निर्देश दिया गया है कि मनरेगा बीपीओ, सहायक व कनीय अभियंता, ग्राम रोजगार सेवक, पीएम आवास प्रखंड समन्यवयक,15 वें वित्त व पंचायती राज अंतर्गत सभी कर्मी, पंचायत सेवक, कम्प्यूटर ऑपरेटर, जेएसएलपीएस प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, पीएसएस, सभी पंचायत के मुखिया व प्रखंड प्रमुख अपने विभाग से संबंधित अद्यतन प्रतिवेदन के साथ ससमय बैठक में उपस्थित रहेंगे।
अंचल अधिकारी को भी निर्देश दिया गया है कि अंचल निरीक्षक, राजस्व कर्मचारी व अंचल के सभी कर्मी बैठक में ससमय उपस्थित रहेंगे।
जिला पंचायत राज पदाधिकारी, डीआरडीए के सभी परियोजना पदाधिकारी सभी सहायक, सीएससी प्रबंधक, डीपीएम व अन्य पदाधिकारी को भी उक्त बैठक में शामिल होने के लिए निर्देशित किया गया है।