रांची। सीएसआर कॉन्फ्रेंस-2023 में सेन्ट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) और महानदी कोलफील्डस लिमिटेड (MCL) को बेस्ट स्टॉल श्रेणी में प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन 26 अप्रैल में सीसीएल सहित कोल इंडिया की सभी अनुषंगी कंपनियों ने सीएसआर के अंतर्गत चलाये जा रहे ‘बेस्ट प्रैक्टिसेश इनिशिएटिव’ पर अपने-अपने प्रेजेटेंशन प्रस्तुत किए। इनमें से उत्कृष्ट प्रेजेंटेशन को भी पुरस्कृत किया गया।
सीसीएल मुख्यालय, दरभंगा हाउस में कोल इंडिया लिमिटेड के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय ‘सीएसआर कॉन्फ्रेंस’ का समापन 26 अप्रैल को हुआ। इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न हिस्सों से लगभग 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया। सम्मेलन में छह प्रतिष्ठित वक्ताओं ने अपने अनुभव साझा करते हुए ‘री-इंजीनियरिंग सीएसआर’ विषय पर विचार-विमर्श किया।
दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस के दौरान कोल इंडिया सहित सभी अनुषंगी कंपनियों एवं अन्य संस्थाओं द्वारा सीएसआर विषय पर प्रदर्शनी भी लगाई गई। इसके माध्यम से सीएसआर के अंतर्गत चलाई जा रही योजनाओं को प्रस्तुत किया गया।
सीसीएल एवं एमसीएल के स्टॉल को जूरी द्वारा बेस्ट स्टॉल श्रेणी में प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया। दोनों विजेता प्रतिभागियों ने सुन्दर ढंग से अपने सीएसआर गतिविधियों को सभी के समक्ष रखा था।
ईसीएल को द्वितीय पुरस्कार से नवाजा गया। बेस्ट प्रैक्टिसेश इनिशिएटिव में विभिन्न ग्रुप ने पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से अपने-अपने विषयों को प्रस्तुत किया। सभी छह ग्रुप के विषय अलग-अलग थे।
कोयला मंत्रालय की संयुक्त सचिव श्रीमती निरूपमा कोट्रु ने कहा कि सीएसआर के अंतर्गत कोई भी कार्य छोटा नहीं है। आवश्यकता के अनुरूप कार्य करें। कंपनी को नई पहचान दें। देशभर में कोल इंडिया एवं सभी अनुषंगी कंपनियां एक उदाहरण प्रस्तुत करें।
सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद ने कहा कि कोल इंडिया एवं अनुषंगी कंपनियों में कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। वहां के अनुभव एवं बेस्ट पैक्टिेसेश को सीएसआर गतिविधियों में अपनाया जाना चाहिए। सीसीएल ने विगत वित्तीय वर्ष अपना उत्पादन लक्ष्य प्राप्त किया है। कंपनी अपने स्टेकहोल्डर्स को ध्यान में रखते हुए योजनाओं का कार्यान्वयन कर रही है।
सीसीएल के निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र ने कहा कि इस सम्मेलन ने कोल इंडिया की विभिन्न सहायक कंपनियों में काम करने वाले प्रतिभागियों को एक साथ आने और विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श कर अपनी सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने का अवसर भी प्रदान किया। उन्होंने सीसीएल द्वारा चलाये जा रहे ‘सीसीएल के लाल एवं लाडली’ जैसी पहल आदि पर भी प्रकाश डाला।
धन्यवाद महाप्रबंधक (एसडी एंड सीएसआर) बालकृष्णा लाडी ने दिया गया। उन्होंने दो दिवसीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों की सराहना की। कार्यक्रम में डॉ सतीश अग्निहोत्री, डॉ अरूण उरांव, रमेश कुमार सोनी, बी साईराम, झारखंड के वरीय पुलिस अधिकारी आरके मल्लिक, बीसीसीएल के निदेशक (कार्मिक) मुरली कृष्णा रमैया, एमसीएल के निदेशक (कार्मिक) केशव राव, आईआईसीएम की ईडी डॉ कामाक्षी रमन एवं अन्य उपस्थित थे।