राजेश कुमार मिश्रा
गया। संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर गया जिले के बाराचट्टी प्रखंड अंतर्गत चैनपुर देवी मंडप के पास 200 बच्चों के बीच कॉपी-कलम का वितरण किया गया। इससे पहले समाजसेवी मदन केशरी ने डॉ अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। बाबा साहेब की जीवनी पर प्रकाश डाला।
मौके पर उपस्थित लोगों को बताया गया कि डॉ अंबेडकर का आज 132वां जन्म दिवस है। मध्यप्रदेश के एक छोटे से गांव माहू में बाबा साहेब का जन्म 14 अप्रैल 1891 को हुआ था। उनके पिता का नाम रामजी मलोजी सकपाल था।
बाबा साहेब ने भारतीय संविधान निर्माण में अहम भूमिका निभाई। यही कारण है कि उन्हें संविधान का निर्माता भी कहा जाता है।
मौके पर सत्येंद्र पांडे, दिनेश पांडे, धीरज कुमार, करण कुमार, प्रेम दास, प्रमोद दास, विकास यादव सहित अन्य उपस्थित रहे।