रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक पीएम प्रसाद और निदेशक कार्मिक हर्ष नाथ मिश्र ने 19 अप्रैल को मुलाकात की। यह उनकी शिष्टाचार भेंट थी।
इस मौके पर सीएमडी और डीपी ने सीसीएल की परियोजनाओं में उत्पादन और प्रेषण के बारे में जानकारी दी। राज्य सरकार से मिले सहयोग के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया।
सीएमडी ने मुख्यमंत्री को बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में सीसीएल ने 90 मिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य रखा है। इसमें भी सरकार की ओर से पूर्ण सहयोग मिलने की उम्मीद जताई।