
- लोक उद्यम चयन बोर्ड 3 मई को लेगा इंटरव्यू
नई दिल्ली। कोल इंड़िया के नए चेयरमैन के चयन 9(Chairman Selection) की प्रक्रिया शुरू हो गई है। लोक उद्यम चयन बोर्ड ने इस पद के लिए 7 अधिकारियों को शॉट लिस्ट किया है। इंटरव्यू 3 मई को होना है। इस पद के रेस में शामिल लोगों से यह साफ हो रहा है कि इस बार भी ब्यूरोक्रेट vs टेक्नोक्रेट होगा।
जानकारी होगी कि वर्तमान सीएमडी प्रमोद अग्रवाल का कार्यक्रम 30 जून, 2023 को समाप्त हो रहा है। यह पद 1 जुलाई से पद रिक्त हो जाएगा। इसके मद्देनजर चेयरमैन के चयन की प्रक्रिया लोक उद्यम चयन बोर्ड ने शुरू की है।
बोर्ड ने इसके लिए योग अफसरों से आवेदन मंगाया था। इसके बाद इंटरव्यू के लिए साथ अधिकारियों को शॉर्टलिस्ट किया है। उन्हें 3 मई को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है। यह इंटरव्यू वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से होगी।
चेयरमैन के लिए सूचीबद्ध अधिकारियों में ईसीएल के सीएमडी एपी पांडा, सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद, सीएमपीडीआई के सीएमडी मनोज कुमार, एनएमडीसी के डायरेक्टर फाइनेंस अमिताभ मुखर्जी, बीएसएनएल के सीनियर जनरल मैनेजर प्रभु दयाल चिरानिया, मेघालय सरकार के वन विभाग के प्रधान सचिव अशोक वर्णवाल और कमिश्नर ऑफ इनकम टैक्स आलोक सिंह शामिल हैं।
उपरोक्त अधिकारियों के नाम और पदनाम पर नजर डालें तो साफ है कि इसमें एक आईएएएस और एक आईआरएस भी हैं। पिछले कई बार चेयरमैन की चयन प्रक्रिया में ब्यूरोक्रेट बनाम टेक्नोक्रेट वाली स्थिति ही बनती रही है। वर्तमान चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल के साथ भी यही स्थिति थी। वे खुद एमपी कैडर के आईएएस हैं।