Bihar : गर्मी के मद्देनजर सभी स्‍कूल 10 अप्रैल से मॉर्निंग

बिहार देश
Spread the love

पटना। गर्मी बढ़ती जा रही है। इसका असर स्‍कूल आने वाले विद्यार्थियों पर पड़ रहा है। इसके मद्देनजर बिहार (Bihar) के रोहतास के सभी कोटि के स्‍कूलों का समय बदल दिया गया है। सभी मॉर्निंग कर दिए गए हैं।

रोहतास जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जारी आदेश में कहा है कि माध्‍यमिक शिक्षा निदेशक के पत्रांक (मा०शि० – स्था०- ख-53/2015-749, दिनांक 04.04.2018) द्वारा ग्रीष्मकाल में प्रातः कालीन सत्र में विद्यालयों के संचालन ग्रीष्मावकाश के पूर्व पूर्वाहन 6.30 बजे से 11.30 बजे तक करने के लिए प्रावधानित किया गया है।

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने आदेश में कहा है कि जिले में पड़ने वाली गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए सभी कोटि के प्रारंभिक/माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालयों का संचालन 10 अप्रैल, 2023 से प्रातः कालीन उपांकित निर्धारित समयानुसार किया जायेगा। मध्याहन भोजन का संचालन 11.30 बजे पूर्वाह्न में किया जायेगा।

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने लिखा है कि दो शिफ्टों में संचालित विद्यालयों का संचालन पूर्व की भांति किया जायेगा। संबंधित संचिका पर जिला पदाधिकारी का अनुमोदन प्राप्त है।