BIHAR:  जींस और टीशर्ट पहनकर ऑफिस आने पर लगी पाबंदी, सर्कुलर जारी होते ही कर्मचारियों में मची खलबली

Uncategorized देश बिहार
Spread the love

छपरा। बिहार के सारण जिले से बड़ी खबर आयी है। जिलाधिकारी अमन समीर ने सर्कुलर जारी कर ऑफिस के कर्मचारियों को शालिन कपड़े पहनकर आने का निर्देश जारी किया है। इसके बाद सरकारी दफ्तरों में खलबली सी मच गई है।

कर्मचारी अब जींस और टीशर्ट पहनकर यहां ऑफिस नहीं आ सकेंगे। कर्मचारियों को जींस और टीशर्ट की जगह ऑफिस में शालीन कपड़े पहनने पड़ेंगे। बता दें कि यह सर्कुलर चर्चा का विषय बना हुआ है।

सारण के जिलाधिकारी ने कर्मचारियों को आदेश दिए हैं कि कार्यालय में जींस और टीशर्ट के बदले शालीन कपड़े पहनकर आएं। इसके पीछे का कारण जिला प्रशासन ने यह दिया है कि लगना चाहिए कि कर्मचारी ऑफिस का है। कर्मचारी शालीन कपड़े पहने, साथ ही अपना आई कार्ड भी लगाकर आए।

इससे पता चल सकेगा कि जो शख्स सामने है, वह इसी दफ्तर का कर्मी है। सारण के जिलाधिकारी ने कहा है कि ऐसा लगना चाहिए कि वह अस्पताल का कर्मचारी है। डीएम ने कहा कि कर्मचारियों को आई कार्ड दिया गया है कि वह उसे पहने हुए होना चाहिए।

डीएम अमन समीर के अनुसार जींस के संबंध में यह है कि कपड़े शालीन पहने हुए होना चाहिए। डीएम ने आगे कहा कि ऐसा लगना चाहिए कि वह मरीज नहीं, बल्कि अस्पताल का कर्मचारी है। डीएम ने सारण कलेक्ट्रेट के कर्मचारियों को सर्कुलर जारी किया है।

बता दें कि जिलाधिकारी जिले के अस्पताल, कार्यालय और अन्य जगहों का लगातार दौरा भी कर रहे हैं। वहीं, अब कर्मी इसके बाद फॉर्मल कपड़े पहन कर आ रहे हैं।