एप्‍पल ने दिल्‍ली के साकेत में खोला अपना दूसरा स्‍टोर

नई दिल्ली देश बिहार
Spread the love

नई दिल्ली। एप्‍पल फोन भारत में अपनी शाखाओं का विस्‍तार तेजी से कर रहा है। मुंबई के बाद कंपनी ने देश की राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में अपना स्‍टोर खोला।

एप्पल के CEO टिम कुक ने 20 अप्रैल को नई दिल्‍ली के साकेत स्थित सलेक्‍ट सिटी वॉक मॉल में एप्पल स्टोर का उद्घाटन किया। ये भारत में एप्पल का दूसरा स्टोर है। उद्घाटन से पहले स्टोर के बाहर लोगों की भारी भीड़ थी।

जानकारी हो कि इससे पहले 18 अप्रैल को मुंबई के बीकेसी में एप्‍पल ने अपना पहला स्‍टोर खोला था। उद्घाटन के अवसर पर कंपनी के सीईओ टिम कुक को देखने के लिए काफी संख्‍या में लोग स्‍टोर के बाद जमा हो गये थे।

स्‍टोर का उद्घाटन करने के बाद वहां मौजूद ग्राहकों का स्‍वागत खुद सीईओ ने खुद किया। स्‍टोर खोलने से पहले एप्‍पल ने अपने बयान में कहा था कि कंपनी भारत में 25 साल पूरे होने का जश्‍न मना रही है।

जानकारी हो कि एप्‍पल के सीईओ टि‍म कुक ने पहला स्‍टोर खोलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, संचार मंत्री अश्विनी वैष्‍णव, रिलायंस के मुकेश अंबानी से भी मुलाकात की थी।