रांची। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की रांची शाखा के सदस्यों ने रामनवमी का स्वागत किया। इस अवसर पर उमा शांति अपार्टमेंट, मोदी हाइट्स, कार्ट सराय रोड, अपर बाजार, रातू रोड में सेवा शिविर लगाया गया। श्रद्धालुओं के बीच पुड़ी, बुंदिया, चना, शरबत का वितरण किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में अन्नु पोद्दार, रीना सुरेखा, बीना मोदी, मधु सर्राफ, सुशीला पोद्दार, प्रीति बंका, प्रीति पोद्दार, छाया अग्रवाल, उर्मिला पाड़िया सहित अन्य सदस्यों का योगदान रहा।