जीएम सहित CCL के 34 अफसरों का तबादला, देखें पूरी लिस्‍ट

झारखंड
Spread the love

रांची। सीसीएल (CCL) प्रबंधन ने कई जीएम सहित 34 अफसरों का तबादला कर दिया है। इसमें सीनियर मैनेजर तक के अफसर शामिल हैं। इसका आदेश एचओडी (पी-ईई) पीके सिन्‍हा ने जारी कर दिया है।

आदेश के मुताबिक तबादला किये गए सभी अधिकारी माइनिंग संवर्ग हैं। कुछ जीएम को मुख्‍यालय बुलाया गया है। कुछ का एरिया बदल दिया गया है। तबादले के हिसाब से अफसरों को रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है।

ये है पूरी सूची