
रांची। बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के विश्वविद्यालय अस्पताल में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन 26 अप्रैल को किया गया। इसका उद्घाटन कुलपति डॉ ओंकार नाथ सिंह ने किया। मौके पर उन्होंने ने वैज्ञानिक, पदाधिकारी, कर्मचारी एवं छात्र- छात्राओं को आंखों की नियमित देखभाल एवं समय-समय पर जांच कराने की सलाह दी।
कुलपति ने समय पर नेत्र जांच को भविष्य में होने वाली आंखों की बीमारियों से बचाव का बेहतर विकल्प बताया। कहा कि कोई बीमारी हो गई हो, तो ससमय इलाज कराकर संभावित रोगों से बचा जा सकता है।
शिविर में सर्वप्रथम कुलपति ने अपने आंख की जांच कराई। इसके पश्चात विश्वविद्यालय के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ उमाशंकर वर्मा ने अपनी जांच कराई। शिविर में विश्वविद्यालय के करीब 196 वैज्ञानिक, पदाधिकारी, कर्मचारी एवं छात्र- छात्राओं सहित परिवार के सदस्यों ने निःशुल्क नेत्र, चश्मे एवं फ्रेम इत्यादि की जांच कराई।

शिविर में बीएयू के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ यूएस वर्मा, कंपाउंडर मुमताज आलम, टाइटन आई प्लस वीएलएस टाइम एंड विजन (कांके रोड, रांची) के अनुपम सिन्हा, विपिन सिंह, नकीब और अन्य कर्मचारियों ने सहयोग दिया। शिविर में आंख के साथ-साथ लोगों के ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर और अन्य बीमारियों की भी जांच की गई।
डॉ यूएस वर्मा ने बताया कि ब्लड शुगर या डायबिटीज भी आंख के रोगों को आमंत्रित करने में अग्रणीय स्थान लिए हुए हैं। इसीलिए समय-समय पर ब्लड शुगर के साथ-साथ बीपी की जांच कराएं। नेत्र जांच भी समय-समय कराना जरूरी है।