कैंसर रोगियों के लिए फंड जुटाने रैंप पर उतरीं देश भर की महिला IAS अफसर, देखें वीडियो

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक ऐसा फैशन वीक हुआ, जिसमें देश की तमाम जानी मानी महिला IAS अफसरों ने रैंप वॉक किया। देश भर से आईएएस, आईपीएस और आईआरएस समेत लगभग 450 महिला अधिकारियों ने 14 मार्च को नई दिल्ली में आईएएस अधिकारी महिला संघ (IASOWA) द्वारा आयोजित ‘वॉक फॉर ए कॉज (Walk For A Cause)’ फैशन शो में रैंप वॉक किया।

सभी महिला अधिकारियों को 54 स्टाइल में साड़ी पहनाई गयी, जिनकी डिज़ाइनर शाइना एनसी थीं, जो बीजेपी की प्रवक्ता भी हैं। फैशन शो का आयोजन कैंसर रोगियों के लिए फंड जुटाने के लिए किया गया था। ये वॉक इसलिए भी खास है, क्योंकि महिला अफसरों ने इसे साड़ी में किया।

इस शो का नाम ‘Walk For A Cause’ रखा गया था। इसमें कश्मीर से कन्याकुमारी तक की महिला आईएएस अधिकारियों ने वॉक किया। इस फैशन शो से जमा हुई धनराशि का 20% इस्तेमाल कैंसर मरीजों के इलाज में किया जाएगा।

देश की चर्चित महिला आईएएस अफसरों में से एक सोनल गोयल भी इस फैशन इवेंट में लाल साड़ी में रैंप वॉक करती हुई नजर आई थीं। फैशन इवेंट का उनका यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। आईएएस सोनल गोयल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एक वीडियो और कुछ फोटोज शेयर की हैं। यह फैशन शो आयोजित करने वाली भाजपा नेता और डिजाइनर शाइना एनसी ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इवेंट की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं।