- जिला परिषद के आकाश लाल सिंह ने सभापति को सौंपा लिखित पत्र
प्रशांत अंबष्ठ
गोमिया (बोकारो)। गोमिया जिला परिषद क्षेत्र के आकाश लाल सिंह ने झारखंड विधानसभा की पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति के सभापति सह विधायक श्रीमती सबिता महतो से 23 मार्च को मुलाकात की। उन्हें लिखित पत्र देकर हज़ारी खुदगड्डा जलापूर्ति योजना की जांच की मांग की। कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।
सिंह ने कहा कि ओएनजीसी प्रबंधन की लापरवाही के कारण हजारी खुदगड्डा जलापूर्ति योजना बाधित है। प्लांट का दूषित पानी बोकारो नदी में गिराया जा रहा है, जहां से ग्रामीणों को पेयजल की आपूर्ति होती है।
कुछ दिन पहले वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के पानी की ऊपरी सतह पर केमिकल युक्त प्रदूषित पानी की वजह से इसका रंग पीला हो गया था। इसके बाद ग्रामीणों ने विरोध शुरू किया और मामला उज़ागर हुआ। ग्रामीणों ने ओएनजीसी प्रबंधन से मिलकर नदी में केमिकल युक्त कचरा के प्रवाह पर आपत्ति जताई।
ग्रामीणों के विरोध के बाद वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बंद कर दिया गया। इससे हजारी, अम्बा टोला, गैरवाडीह, वैद्यडीह, खुदगड्डा, नई बस्ती, वन बी स्वांग मार्केट और केंदुआ कोचा टोला सहित कई गांवों में जलापूर्ति बाधित है।
सिंह ने इस संबंध में विधानसभा के पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति के सभापति सह विधायक श्रीमती सबिता महतो को लिखित पत्र देकर जांच की मांग की। साथ ही, कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। श्रीमती ने आश्वासन दिया है कि शीघ्र ही समिति इस मामले की जांच करेगी।