तीन महीने से अधूरी पड़ी है नाली, ग्रामीणों की बढ़ी परेशानी

झारखंड
Spread the love

विवेक चौबे

गढ़वा। गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड मुख्यालय स्थित बाजार क्षेत्र सहित हरिजन मुहल्ला में पिछले तीन महीने से नाली का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है। कांडी बाजार कर्पूरी चौक से प्रभु पासवान के घर तक लगभग 250 मीटर लंबी नाली का निर्माण होना है।

संवेदक ने बनी नाली को बिना ढक्कन के खुला छोड़ दिया है। नाली में पानी भरा हुआ है। उसमें मच्छर पल रहे हैं। इससे मुहल्ले के लोग परेशान हैं। मलेरिया व डेंगू के खतरे से पूरे मुहल्ले के लोग भयभीत हैं। खुली नाली होने के कारण लोगों को घर से आने जाने में भी परेशानी हो रही है। छोटे बच्‍चे लगातार इसमें गिर रहे हैं। इससे उनकी जान को खतरा है।

जानकारी हो कि कांडी कर्पूरी चौक से भवनाथपुर तक सड़क निर्माण किया जा रहा है। पिछले पांच वर्षों से निर्माण कार्य अधूरा है। उसी सड़क में कर्पूरी चौक से आंगनबाड़ी केंद्र तक सड़क के दोनों तरफ नाली का निर्माण कार्य स्वीकृत है, लेकिन केवल सड़क के दक्षिण छोर पर अधूरा नाली निर्माण कर तीन महीना से बिना ढक्कन लगाए छोड़ दिया गया है। सड़क के उत्तर तरफ अभी नाली निर्माण के लिए कुछ नहीं किया गया है। इसे लेकर मुहल्ले के लोगों के बीच रोष व्याप्त है।

अधूरी नाली निर्माण पर ग्रामीण इस्माईल चूड़ीहार, इम्मामुद्दीन सिद्दीकी, फिरोज अहमद, विनय गुप्ता, अनिल प्रसाद, सिराजुद्दीन, प्रभु पासवान, रुस्तम खलीफा, मुर्तुजा अंसारी, खुर्शीद आलम, साबिर खलीफा, महमूद अली, इसराइल बैठा, बाबु लाल प्रसाद ने रोष जताया। उन्‍होंने कहा कि ठीकेदार द्वारा नाली का निर्माण भी गलत तरीके से किया गया है। अधूरी नाली से परेशानी बढ़ गई है।