एसडब्ल्यूपीईएल ने सीएमपीडीआई से हासिल किए 2 अनुबंध

मुंबई देश बिज़नेस
Spread the love

  • कोल एक्सप्लोरेशन से संबंधित ये अनुबंध 17.72 करोड़ के

मुंबई। साउथ वेस्ट पिनेकल एक्सप्लोरेशन लिमिटेड (एसडब्ल्यूपीईएल) ने कोल इंडिया की सहायक कंपनी सेंट्रल माइन प्लानिंग एंड डिजाइन इंस्टीट्यूट लिमिटेड (सीएमपीडीआई) से 2 नए अनुबंध हासिल किए हैं।

ये नए अनुबंध एसडब्ल्यूपीई की ऑर्डर बुक को पहले से और मजबूत करते हैं। इसे 311.9 करोड़  रुपए तक ले जाते हैं। इसके साथ-साथ कंपनी ने हाल ही में सरकार से झारखंड में एक कोयला ब्लॉक भी हासिल किया है, जिसमें वह वित्त वर्ष 2025 तक कोयले के लिए खनन शुरू कर देगी।

एसडब्‍ल्‍यूपीईएल के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर विकास जैन ने कहा, ‘सेंट्रल माइन प्लानिंग एंड डिज़ाइन इंस्टीट्यूट के साथ दो नए अनुबंधों की घोषणा करते हुए हमें खुशी का अनुभव हो रहा है। परियोजनाओं में झारखंड राज्य में 3डी भूकंपीय और प्रतिरोधकता इमेजिंग सर्वेक्षण और कोयले की खोज शामिल है।’

‘ये अनुबंध संचयी रूप से 17.72 करोड़ रुपये के हैं और हम वित्त वर्ष 2023-24 की पहली छमाही तक उन्हें अस्थायी रूप से पूरा करने की उम्मीद करते हैं। यह हमारी ऑर्डर बुक को और मजबूत करते हैं और इनसे राज्य में हमारे अपने कोयला खनन के एप प्रयासों को भी और गति मिलती है, जो वित्त वर्ष 2025 तक शुरू होने वाले हैं।’

परियोजनाओं का विवरण

कोयले की खोज के लिए 3डी भूकंपीय और प्रतिरोधकता इमेजिंग सर्वेक्षण, लागत 11.29 करोड़ रुपए। कंपनी ने इस परियोजना का परिचालन शुरू करने की योजना तैयार कर ली है और वित्त वर्ष 2023-24 की पहली छमाही तक इसे पूरा करने की उम्मीद है।

कोयले की खोज के लिए परियोजना, लागत 6.43 करोड़ रुपए। इस परियोजना में परिचालन शुरू हो गया है और वित्त वर्ष 2023-24 की पहली छमाही तक अस्थायी रूप से पूरा होने की उम्मीद है। दोनों परियोजनाएं झारखंड में हैं।