मैच के दौरान बीच मैदान ‘नाटू नाटू’ गाने पर जमकर थिरके स्टार खिलाड़ी हरभजन और सुरेश रैना, देखें वीडियो

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें मैच के दौरान बीच मैदान ‘नाटू नाटू’ गाने पर स्टार खिलाड़ी हरभजन और सुरेश रैना जमकर थिरकते नजर आ रहे हैं। आईए डिटेल्स जानते हैं…

लीजेंड्स लीग क्रिकेट का मुकाबला नंबर 5, मुकाबला इंडिया महाराजा  बनाम वर्ल्ड जायंट्स के बीच खेला गया। वर्ल्ड जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। इंडिया महाराजा पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट गवां कर मात्र 136 रन बना पाई।

इंडिया महाराजा की तरफ से सबसे ज्यादा रन सुरेश रैना ने बनाया। रैना ने 41 गेंदों में 49 रन की पारी खेली। उसके बाद बिस्ला ने 36 रनों की पारी खेली और आखिरी में इरफ़ान पठान ने भी 20 गेंदों में 25 रन की पारी खेली। 

मैच की दूसरी पारी में वर्ल्ड जायंट्स की तरफ से बल्लेबाज़ी करते हुए यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल ने धुआंधार अंदाज़ में बल्लेबाज़ी की। गेल ने 46 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली। उनके अलावा शेन वॉटसन ने 16 गेंदों में 26 रनों की पारी खेली और 5 चौके लगाए। मैच के आखिरी में वर्ल्ड जायंट्स ने ये मुकाबला तीन विकेट से जीत लिया।


मैच की दूसरी पारी में जब वर्ल्ड जायंट्स की टीम बल्लेबाज़ी कर रही थी। वहीं मैदान पर इंडिया महाराजा के दो स्टार खिलाड़ी हरभजन सिंह और सुरेश रैना ने जमकर डांस किया। जी हां! हाल में ऑस्कर जीतने के बाद बहुत ही ज्यादा मशहूर हुए सांग नाटू-नाटू के स्टेप्स कर पर दोनों ही खिलाड़ियों (Harbhajan singh and Raina Naatu Naatu song dance steps) ने माहौल जमा दिया, जिसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।