शर्मनाकः नाबालिग को मोबाइल का झांसा देकर दरिंदों ने किया दुष्कर्म, फिर…

अन्य राज्य अपराध देश
Spread the love

कर्नाटक। शर्मनाक खबर कर्नाटक के हुबली से सामने आयी है। यहां एक नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। हुबली पुलिस ने गुरुवार को बताया कि चार दोस्तों ने एक नाबालिग लड़की को फोन का झांसा देकर गांव से हुबली बुलाया।

वहां से आरोपी उसे बाइक पर बैठाकर आउटर रिंग रोड पर ले गए और सुनसान जगह पर जाकर नाबालिग के साथ गैंगरेप किया। पुलिस के मुताबिक, पीड़िता ने खुद गोकुला थाने आकर आरोपियों के खिलाफ FIR  दर्ज कराई।

पीड़िता की शिकायत के अनुसार, दो आरोपी पीड़िता को जानते थे और एक अन्य आरोपी को उसके एक अन्य दोस्त के माध्यम से उसके बारे में पता चला। पीड़िता को पहले एक होटल में ले जाया गया, जहां आरोपी ने उसे थप्पड़ मारा और चुप रहने और आपत्ति न करने की धमकी दी।

इसके बाद उसे आउटर रिंग रोड पर ले जाया गया, जहां गैंगरेप को अंजाम दिया गया। पीड़िता ने दो लोगों की पहचान की थी और पुलिस को बताया था कि वह अन्य लोगों की भी पहचान कर लेगी। पुलिस पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रही है।