फिरायालाल पब्लिक स्कूल की वार्षिक पत्रिका ‘सृजाम्यहम’ का विमोचन

झारखंड
Spread the love

रांची। फिरायालाल पब्लिक स्कूल की वार्षिक पत्रिका ‘सृजाम्यहम’ का विमोचन 18 मार्च को किया गया। सृजाम्यहम का यह नवम संस्करण है। इस बार का विषय ‘कला एवं संस्कृति’ है। इसके प्रकाशन, संकलन एवं मुद्रण में प्रेरणा की महती भूमिका रही है।

समारोह के मुख्य अतिथि भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के जीएसटी इंटेलीजेंस के एडिशनल डायरेक्टर फैजुल हक थे। विद्यालय प्रबंधन समिति के चेयरमैन विपुल मुंजाल, शिक्षा निदेशिका श्रीमती सुषमा मुंजाल, निदेशक ऋतुल मुंजाल, प्राचार्य नीरज कुमार सिन्हा, जूनियर सेक्शन इंचार्ज श्रीमती प्रेरणा, ट्रस्टी मेम्बर अजीत कुमार, शिक्षक, छात्र छात्राएं उनके माता-पिता एवं अभिभावक इत्यादि सभी इसके साक्षी बने।

मुख्य अतिथि ने कहा कि सफलता एक दिन में नहीं मिलती। इसके लिए बार-बार प्रयास करना पड़ता है। असफलताएं ही हमें सफल होने की राह दिखाती है। बशर्ते हम और अधिक प्रयास करें। अपनी गलतियां सुधार लें। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

चेयरमैन विपुल मुंजाल ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह और शाल भेंट कर सम्मानित किया। स्वागत भाषण दिया। प्राचार्य नीरज कुमार सिन्हा ने मुख्य अतिथि के प्रति आभार व्यक्त किया। श्रीमती देयोल ने धन्यवाद किया।