Postal Department : डाक विभाग के साथ मात्र 300 रुपए में अपनी होली को बनाएं यादगार, जाने पूरा प्‍लान

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

Postal Department: वाराणसी (उत्‍तर प्रदेश)। क्‍या आप अपनी होली के त्‍योहार को यादगार बनाना चाहते हैं। यह अवसर डाक विभाग (Postal Department) उपलब्‍ध करा रहा है। आम लोगों के लिए होली के त्योहार को यादगार बनाने की अनूठा पहल डाक विभाग ने की है। वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि डाक विभाग की ‘माई स्टैम्प’ सेवा के तहत लोग होली पर अपनी तस्वीर के साथ यादगार रूप में डाक टिकट भी जारी करा सकते हैं।

पोस्टमास्टर जनरल ने बताया कि इस योजना के तहत पांच रुपए के डाक-टिकट पर होली के रंगों से सराबोर आपकी तस्वीर होगी। वह देश भर में कहीं भी भेजी जा सकती है। इस डाक टिकट पर बाकायदा हिंदी और अंग्रेजी में ‘होली’ भी लिखा होगा।

यादव ने बताया कि इसके साथ रंगों और अबीर-गुलाल के साथ गुझिया की डलिया भी होगी। मात्र 300 रुपए खर्च कर 12 डाक-टिकटों की एक शीट वाराणसी प्रधान डाकघर स्थित फिलेटलिक ब्यूरो में बनवाई जा सकती है।

पोस्टमास्टर जनरल ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी कुछ नया चाहती है। ऐसे में नए जन्मे बच्चों की पहली होली हो या नवयुगल की पहली होली हो, अथवा होली में एक साथ इकट्ठा हुए संयुक्त परिवार की यादगार होली हो, इन सब पर ‘माई स्टैम्प’ के माध्यम से डाक टिकट जारी किया जा सकता है।

गौरतलब है कि डाक विभाग द्वारा शुभ विवाह, सालगिरह से लेकर बर्थडे तक के चित्रों पर ‘माई स्टैम्प’ के माध्यम से डाक टिकट जारी किये जाने की सुविधा प्रदान की जा रही है। इसे लोगों ने भरपूर सराहा है।