गुजरात। पुलिस का नाम लेते ही आम लोगों के सामने उसकी अजीबोगरीब छवि बनती है। आए दिन पुलिस के कई कारमाने सामने आते रहते हैं। हालांकि इस पुलिस अधिकारी ने ऐसा काम किया है कि लोग उन्हें सैल्यूट कर रहे हैं। वह पुलिस अधिकारी सोशल मीडिया पर छा गया है। राज्य के गृह राज्य मंत्री ने भी उसे सराहा है।
अभी गुजरात में बोर्ड की परीक्षा चल रही है। यह मामला उसी से जुड़ा है। हुआ यूं कि कच्छ के गांधीधाम निवासी एक पिता अपनी बेटी निशा जयंतीभाई सवानी को परीक्षा केंद्र में पहुंचाकर चला गया। यह परीक्षा केंद्र मातृछाया स्कूल में था।
वह अपना रोल नंबर ढूंढती रही, पर उसे पता नहीं चल रहा था। बाद में उसे जानकारी मिली कि उसका परीक्षा केंद्र आरडी वरसानी में है। अब निशा को समझ नहीं आ रहा था कि 20 किलोमीटर दूर परीक्षा केंद्र वह कैसे पहुंचे। संकट की इस घड़ी में उसकी मदद वहां तैनात पुलिस इंस्पेक्टर जेपी धोला ने की। वह भुज ए डिवीजन में पदस्थापित हैं।
उक्त पुलिस इंस्पेक्टर ने अपनी सरकारी गाड़ी में छात्रा को बैठाया। गाड़ी का सायरन बजाते तय समय पर उसे परीक्षा केंद्र पहुंचाया। इसके बाद छात्रा परीक्षा दे सकी। पुलिस इंस्पेक्टर की यह पहल की सोशल मीडिया पर जमकर तरीफ हो रही है।