अब Facebook और Instagram पर अकाउंट वेरिफाई कराने के लिए लगेगा चार्ज, जानें भारत में देने होंगे कितने रुपए

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। सोशल मीडिया के इस जमाने में यह खबर आपके बेहद काम की है। एलन मस्क ने ट्विटर पर ब्लू टिक के वेरेफिकेशन के लिए कीमत तय की थी। वहीं, अब सोशल मीडिया कंपनी मेटा ने भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स फेसबुक और इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक के लिए चार्ज लगाने का फैसला किया है।

मेटा ने हाल ही में अमेरिका में मेटा अकाउंट्स यानी फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट को ब्लू टिक के साथ वेरिफाई कराने के लिए प्रति महीने 14.99 डॉलर का चार्ज तय किया था।

अब रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेटा के प्लेटफॉर्म्स पर वेरिफिकेशन के लिए मोबाइल डिवाइसेज पर 1,450 रुपये प्रति महीना और वेब ब्राउजर से सब्सक्राइब करने पर 1,009 रुपये प्रति महीने देने होंगे।

ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन की तरह ही, मेटा वेरिफाइड के जरिए आपके इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट्स पर ब्लू चेकमार्क जुड़ जाएगा। मौजूदा समय में मेटा वेरिफाइड बीटा फेज में उपलब्ध है और यूजर्स को अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट्स को वेरिफाई कराने के लिए वेटिंग लिस्ट को ज्वॉइन करना होता है।

प्रोफाइल पर ब्लू टिक मार्क जोड़ने के अलावा मेटा वेरिफाइड अकाउंट्स में कई अन्य फीचर्स और सुविधाएं भी मिलेंगी। इनमें प्रोएक्टिव प्रोटेक्शन, डायरेक्ट कस्टमर सपोर्ट, ज्यादा रीच और एक्सलूसिव एक्सट्रा शामिल हैं। इस बात का ध्यान रखें कि वर्तमान में मेटा वेरिफाइड 18 साल से कम उम्र के लोगों और कारोबारों के लिए उपलब्ध नहीं है।

कोई भी फेसबुक और इंस्टाग्राम यूजर जिसकी उम्र कम से कम 18 साल है, वह अपने अकाउंट को वेरिफाई करा सकता है। पब्लिक या प्राइवेट प्रोफाइल वाले यूजर्स जिनकी एक्टिविटी मिनिमम तक है, वह अपने अकाउंट को वेरिफाई करा सकते हैं। इसी तरह व्यक्ति को सरकारी आईडी भी देनी होगी, जिसमें समान नाम और फोटो हो और उसे वेरिफिकेशन डॉक्यूमेंट के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है।

अगर आप भी फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अपने अकाउंट के वेरिफिकेशन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो सबसे पहले about।meta।com/technologies/meta-verified इस लिंक पर जाएं। और फेसबुक या इंस्टाग्राम पर क्लिक करके लॉग इन करें। इसके बाद वेटिंग लिस्ट को ज्वॉइन करने के ऑप्शन पर क्लिक करें। फिर, एक बार आपका अकाउंट वेरिफिकेशन के लिए तैयार हो जाता है, तो आपको ईमेल मिल जाएगा।