धनबाद मंडल के पीएनएम प्रभारी नियुक्त किए गए मो ज़्याऊद्दीन

झारखंड
Spread the love

धनबाद। ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन की डिविजनल कमेटी की आंतरिक बैठक ईसीआरकेयू धनबाद वन शाखा कार्यालय में हुई। इसकी अध्यक्षता केन्द्रीय अध्यक्ष डीके पांडेय ने की। इसमें ईसीआरकेयू के धनबाद मंडल में स्थित सभी शाखाओं के सचिव व प्रतिनिधि उपस्थित थे। मौके पर अपर महामंत्री मो ज़्याऊद्दीन, सहायक महामंत्री ओमप्रकाश और केन्द्रीय कोषाध्यक्ष सह एआईआरएफ के जोनल सेक्रेटरी ओपी शर्मा भी थे।

बैठक में पांडेय ने अपने अनुभवों और यूनियन के संघर्ष का संक्षिप्त विवरण दिया। उन्होंने कहा कि किसी संगठन की सफलता और ताकत उसके सदस्यों की सक्रियता एवं एकजुटता में निहित रहती है। नेतृत्व केवल उसे एक सकारात्मक उद्देश्य प्रदान करता है, जिससे सामूहिक सफलता प्राप्त होती है। आज समय की मांग है कि धनबाद मंडल के रेलकर्मियों के हितों की लड़ाई का नेतृत्व एक सक्षम युवा हाथों में सौंपा जाए।

उन्होंने उपस्थित सदस्यों के समक्ष अपर महामंत्री मो ज़्याऊद्दीन का नाम पीएनएम प्रभारी के लिए प्रस्तावित किया, जिसका सभी ने समर्थन किया। इस घोषणा के साथ ही साथ उन्होंने सहायक महामंत्री ओमप्रकाश को मंडलीय को-ऑर्डिनेटर नियुक्त किये जाने की भी घोषणा की। उपस्थित सदस्यों ने हर्ष ध्वनि के साथ समर्थन किया।

मो ज़्याऊद्दीन ने कहा कि संगठन में कोई पद बड़ा या छोटा नहीं होता। संगठन में रहकर अपने सहकर्मियों के व्यापक हितों के कार्य करने वाला नेतृत्व के पंक्ति में आगे आ जाता है। उन्होंने कहा कि संगठन हित में वे अपनी नयी जिम्मेदारी को भलीभांति निभाने का प्रयास करेंगे। ओमप्रकाश ने कहा कि मंडलीय को-ऑर्डिनेटर का काम सभी शाखाओं में समन्वय और समरसता बिठा कर संगठन को शक्तिशाली बनाना होता है। उन्होंने इस कार्य के लिए सभी के समर्थन और सहयोग करने का आग्रह किया।

उक्त बैठक में बसंत दूबे, बीके झा, चंदन शुक्ला, सुनील कुमार सिंह, सीपी पाण्डेय, वीकेडी द्विवेदी, महेंद्र प्रसाद महतो, नेताजी सुभाष, बीबी सिंह, अजीत कुमार, एसके श्रीवास्तव, सोमेन दत्ता, एनके खवास, परमेश्वर कुमार, विश्वजीत, रंजीत, आरएन विश्वकर्मा, रूपेश कुमार, सरयू प्रसाद सहित सैकड़ों रेलकर्मी उपस्थित थे।